World Cup में शर्मनाक हार के बाद Pak टीम में खलबली, इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

First resignation from Pakistan dressing room after shameful performance in World Cup. वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम से आया पहला इस्तीफा.

World Cup में शर्मनाक हार के बाद Pak टीम में खलबली, इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने पाकिस्तान के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. मोर्ने मोर्कल को जून 2023 में पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. वो पहले ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के साथ थे. वो आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स और SA20 में डरबन सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, 'मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए. पुरुष टीम के साथ मोर्कल का पहला काम दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा था.'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके प्रतिस्थापन की घोषणा करेगा. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जो 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी.