NCERT ने किया बड़ा बदलाव, किताबों में INDIA की जगह लिखा ये नाम
NCERT has made a major change in its books regarding the name of the country INDIA. NCERT ने अपनी किताबों में देश के INDIA नाम को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने बड़ा बदलाव किया है. अब किताबों में INDIA नाम की जगह भारत लिखा जाएगा. किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है. पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा, ये प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था. अब इसे स्वीकार कर लिया गया है.
ये बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब देश का नाम बदलने को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. INDIA से बदलकर भारत नाम रखे जाने की सुगबुगाहट बीते महीने सितंबर में तब शुरू हुई. जब जी20 के आयोजन के दौरान भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की बजाए 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था.
INDIA और भारत को लेकर क्या कहता है संविधान
संविधान के अनुच्छेद 1(1) में हमारे देश का नाम 'इंडिया अर्थात भारत जोकि राज्यों का एक संघ होगा' कहा गया है. इससे पहले सितंबर में इस बहस को और हवा मिली थी जब पीएम मोदी ने जी20 बैठक के दौरान गोल मेज में उनके नाम के आगे इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था.
हालांकि, इसके बारे में पूछे जाने पर भारत सरकार के किसी भी व्यक्ति ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. इससे पहले, राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि इंडिया नाम पश्चिमी शासकों का दिया हुआ है. सभी भारतवासियों को भारत नाम का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आदिकाल से इस देश का नाम भारत ही है. इसको ऐसे बुलाने से हमें हमारी संस्कृति के बारे में पता चलता है.