PM मोदी ने रावण पुतले का किया दहन, लोगों से ये दस संकल्प लेने को कहा

PM Modi addressed the people after burning the effigy of Ravana in Delhi. दिल्ली में रावण के पुतले का दहन करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित.

PM मोदी ने रावण पुतले का किया दहन, लोगों से ये दस संकल्प लेने को कहा

दिल्ली के द्वारका में दशहरा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने रावण के पुतले का किया दहन. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये संकल्पों का पर्व है. उन्होंने कहा, 'विजयादशमी हम तब बना रहे हैं जब चंद्रमा पर हमारी विजय के दो महीने पहली पूरी हुई है.'

ये पर्व हमारे लिए संकल्पों का पर्व है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, 'आवेश पर धैर्य की विजय, अत्याचारी रावण पर भगवान श्रीराम के विजय का पर्व है. हम इसी भावना के साथ हर वर्ष रावण दहन करते हैं, लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. ये पर्व हमारे लिए संकल्पों का पर्व है, अपने संकल्पों को दोहराने का पर्व है. हम इस बार विजयादशमी तब मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं. विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का भी विधान है.'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं. हम शक्ति पूजा का संकल्प भी जानते हैं, कोरोना में सर्वे सन्तु निरामया जीकर दिखाते हैं. आज भारत चंद्रमा पर विजयी हुआ है. उन्होंने दावा किया कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. हमें ध्यान रखना है कि रावण का दहन सिर्फ रावण का दहन नहीं हो. ये दहन उन शक्तियों का हो जो कि जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मां भारती को बांटने का प्रयास करती है.'

पीएम मोदी ने लोगों से ये दस संकल्प लेने को कहा

पीएम मोदी ने लोगों से दस संकल्प लेने को कहा 

1- आने वाली पीढियों को ध्यान में रखते हुए पानी बचाना

2- डिजिटल लेन-देन के लिए लोगों को प्रेरित करना

3- गांव और शहर स्वच्छता में सबसे आगे जाएंगे

4- ज्यादा से वोकल फॉर लोकल को फॉलो करेंगे

5-हम क्वालिटी काम करेंगे

6. पहले अपना पूरा देश देखेंगे. यात्रा करेंगे फिर समय मिला तो विदेश जाने के बारे सोचेंगे

7. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करेंगे

8. सुपरफूड मिलेट्स अपनी रोजमर्रा की जिदंगी में शामिल करेंगे

9. योग, स्पोट्स या फिटेनस को प्राथमिकता देंगे.

10. हम कम से कम एक गरीब परिवार का सदस्य बनकर उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर बढ़ाएंगे.