कई राज्यों को रेलवे की सौगात, दीवाली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Railways has decided to run many special trains on many festivals including Diwali and Chhath. दीवाली और छठ समेत कई त्योहारों पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

कई राज्यों को रेलवे की सौगात, दीवाली-छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

देश में त्योहारों की धूमधाम है और लाखों लोगों को इन मौकों पर अपने घर के लिए शहर या गांव जाना होता है. अक्सर दशहरा-दीवाली और छठ के मौकों पर यात्रियों को भारी परेशानी होती है लिहाजा उत्तर रेलवे ने इस साल इन मौकों पर नई त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को त्योहारों के मौकों पर भी रेल टिकट आसानी से मिल सकेंगे.

कौन-कौन सी नई ट्रेनें चलेंगी

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेलयात्रियो की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को संभालने के लिए रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर जंक्शन /पटना, दिल्ली जंक्शन -बरौनी नई दिल्ली-गया, और अहमदाबाद-गुवाहाटी के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर जंक्शन /पटना, दिल्ली जंक्शन -बरौनी, नई दिल्ली-गया और अहमदाबाद-गुवाहाटी के बीच त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां (61फेरे) चलेंगी.

ट्रेन नंबर 04066/04065 

आनन्द विहार टर्मिनल–पटना-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी  स्पेशल रेलगाड़ी (16 फेरे)

04066 आनन्द विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को पटना से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04:00 बजे पटना पहुंचेगी.वापसी दिशा में 04065 आनन्द विहार टर्मिनल– -आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल रेलगाड़ी 07.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पटना से शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10.35 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन , वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

ट्रेन नंबर 04062/04061 

दिल्ली जंक्शन बरौनी-दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

04062 दिल्ली जंक्शन -बरौनी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 05.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली जंक्शन से सुबह 08.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04061 बरौनी- दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, और हाजीपुर जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

ट्रेन नंबर 01676/01675 

आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (16 फेरे)

01676 आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 09:15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01675 मुजफ्फरपुर जंक्शन -आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 07.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11.30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

ट्रेन नंबर 01678/01677 

नई दिल्ली-गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे)

01678 नई दिल्ली-गया आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात 00:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01677 गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 07.11.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गाज़ियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन. भभुआ रोड़, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

ट्रेन नंबर 05283/05284 

मुजफ्फरपुर जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन, एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)

05283 मुजफ्फरपुर जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 11.11.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05284 आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जंक्शन एसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 12.11.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07॰00 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे हाजीपुर, सोनपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.

09413 अहमदाबाद –गुवाहाटी स्‍पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)

09413 अहमदाबाद-गुवाहाटी स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2023 शुक्रवार को अहमदाबाद से शाम 06.30 बजे प्रस्‍थान कर सोमवार को तड़के 01.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी

वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में नडियाद जंक्शन आनंद जंक्शन, छायापुरी, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, टूंडला जंक्शन,  कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, मोकामा, न्यू बरौनी जंक्शन , खगड़िया जंक्शन, नवगछिया, कटिहार जंक्शन , बारसोई जंक्शन , किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगाँव जंक्शन, रंगिया जंक्शन और कामाख्या जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.