Ind vs SA 3rd T20: बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग-11

The third and last match of the T20 series will be played between India and South Africa today. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा.

Ind vs SA 3rd T20: बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग-11

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब भारत की नजर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने पर है.

कैसा रहेगा मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, जोहानिसबर्ग में दिन के दौरान बारिश की लगभग दो फीसदी संभावना है. बादल छाए रहने की संभावना 54 फीसदी है. रात के समय मौसम का पूर्वानुमान डराने वाला है. बारिश की संभावना अधिक है. 36 फीसदी अनुमान है कि रात में बारिश होगी. इस दौरान आसमान में ज्यादातर समय तक बादल छाए रह सकते हैं.

मैच प्रीडिक्शन

भले ही दूसरे टी20 में भारतीय टीम कुछ कमज़ोर दिखी, लेकिन बावजूद इसके मेन इन ब्लू तीसरे टी20 में वापसी करते हुए जीत हासिल कर सकती है. दूसरे टी20 में ओस ने भारतीय गेंदबाज़ों को गेंद से ज़्यादा कुछ खास करने का मौका नहीं दिया था. वहीं अगर तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया बाद में बैटिंग करती है, तो उनकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी. हमारा प्रिडिक्शन मीटर भी कहता है कि टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत सीरीज़ 1-1 से बराबर कर लेगी. 

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत - Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Tilak Varma, Suryakumar Yadav(c), Rinku Singh, Jitesh Sharma(w), Ravindra Jadeja, Arshdeep Singh, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Mukesh Kumar.

साउथ अफ्रीका - Reeza Hendricks, Matthew Breetzke, Aiden Markram(c), Heinrich Klaasen(w), David Miller, Donovan Ferreira, Andile Phehlukwayo, Keshav Maharaj, Lizaad Williams, Tabraiz Shamsi, Nandre Burger.