जनता के नाम लिखी एक चिट्ठी, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले क्या है पीएम मोदी का प्लान?

अब चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने बड़ा दांव खेल देशवासियो के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी हैस जिसमें उन्बोंने कई सारी बातों का जिक्र भी किया है, कई सुझाव मांगे, कई मुद्दों को भी उठाया. Now, before the announcement of election dates, PM Modi has played a big gamble and written an open letter to the countrymen in which he has mentioned many things, asked for many suggestions and raised many issues.

जनता के नाम लिखी एक चिट्ठी,  चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले क्या है पीएम मोदी का प्लान?

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. लेकिन इसी बीच अब चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने बड़ा दांव खेल देशवासियो के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी हैस जिसमें उन्बोंने कई सारी बातों का जिक्र भी किया है, कई सुझाव मांगे, कई मुद्दों को भी उठाया. 

जनता के नाम एक चिट्ठी 

पीएम मोदी इस चिट्ठी में लिखते है कि 'हमारे और आपके संबंधों को एक दशक पूरा हो गया है. आपका समर्थन हमें लगातार मिलता रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है. राष्ट्र निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है. 'आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है.'   

परिवारजनों के जीवन में आया बदलाव 

उन्होंने अपने इस पत्र में आगे लिखा कि 'मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है. अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं, उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं.'  

कार्यकाल का किया ज़िक्र 

वहीं पीएम मोदी ने पिछले 10 साल के कार्यकाल में अपनी सरकार के कामो का भी ज़िक्र करते हुए लिखा कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास मेरे साथ था.'

वही पीएम ने अपनी इस चिट्ठी में कई अहम मुद्दों का भी ज़िक्र किया, जिसमे अनुछेद 370 हटाने, नया कानून बनाने, महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक लाने का भी ज़िक्र किया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी का ये सबसे बड़ा दांव माना जा रहा है. वही अभी तक ये पत्र किसी भी पूर्व पीएम ने चुनाव से पहले नहीं भेजा है.