पहले चोरी फिर सीनाजोरी! मिमिक्री पर TCM सांसद का बयान तो सुनिए
TMC MP Kalyan Banerjee gave controversial statement on mimicry of Jagdeep Dhankhar. जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया विवादित बयान.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी विवादों में है. बीजेपी लगातार उनपर निशाना साध रही है. लेकिन, कल्याण बनर्जी को इस चीज का जरा भी पछतावा नहीं है. उन्होंने फिर से दोहराया कि, 'एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करूंगा. एक बार मैंने इसे किया है, यदि आवश्यक हो तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं. आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन लड़ाई नहीं रुकेगी.' कल्याण बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ श्रीरामपुर में आयोजित जवाबी सभा में ये बातें कहीं.
कल्याण बनर्जी ने कहा, 'श्रीरामपुर में बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग हैं. वास्तव में बहुत सारे लोग हैं, जो कला जानते हैं. वे जानते हैं कि क्या मजाक है और क्या मजाक नहीं है. विपक्षी नेता के पास यह समझने की क्षमता नहीं है.
कल्याण बनर्जी ने आगे कहा, 'हममें से कुछ लोग विरोध करते समय गाने गाते हैं और चुटकुले बनाते हैं. मैं राज्यसभा का सदस्य नहीं हूं. मुझे कैसे पता चलेगा कि सभापति क्या करते हैं? हालांकि, ये करने के बाद मिमिक्री का बोलबाला हो गया.'
मिमिक्री कोई नहीं बात नहीं, यह एक कला
उन्होंने कहा कि, 'क्या मिमिक्री सबसे पहले हमने देखी? प्रधानमंत्री ने मिमिक्री की? हमने इसका आनंद लिया. हमने इसे खेल की तरह लिया है. मिमिक्री कोई नई बात नहीं है. ये एक कला है. अगर किसी को चुटकुले समझ में नहीं आते तो मैं क्या कर सकता हूं. अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं ये कर सकता हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल की मिट्टी में पैदा हुआ हूं. बंगाल की संस्कृति में पैदा हुआ हूं. मेरा विद्यार्थी जीवन नाटकों का पाठ करने में बीता. मैं काफी अच्छा पाठ करता था. वो पुरानी बात है. मेरे पास कुछ भी नहीं है. हनुमान की पूंछ में आग लगा दी गई है. आज चर्चा देश के अंदर नहीं रह गई है. देश के बाहर चली गई है. इस देश का लोकतंत्र ऐसा नहीं है. जो ऊपर बैठा है वो ऐसे ही करेगा. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.'