पहले दिया बयान, फिर दी सफाई, पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब के मुसीबत में फिर फसे राहुल गांधी

म‍हाराष्‍ट्र में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा' का समापन हुआ. वहीं राहुल ने EVM को लेकर विपक्ष की चिंताओं को जिक्र किया, Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Nyay Yatra' concluded in Maharashtra. Whereas Rahul mentioned the opposition's concerns regarding EVM,

पहले दिया बयान, फिर दी सफाई, पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब के मुसीबत में फिर फसे राहुल गांधी

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और ठीक एक महीने बाद मतदान शुरू हो जाएगा. चुनावों से पहले एक बार फिर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में म‍हाराष्‍ट्र में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा' का समापन हुआ. वहीं राहुल ने EVM को लेकर विपक्ष की चिंताओं को जिक्र किया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे कांग्रेस पार्टी समेत विरोधियों पर भारी पड़ सकता है. राहुल ने 'शक्ति' को लेकर जो टिप्‍पणी की, उससे न केवल हिंदू धर्म के लोग नाराज हैं बल्कि इसे एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. 

राहुल ने पीएम पर लगाए आरोप 

राहुल ने म‍हाराष्‍ट्र में कहा, 'हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति'. हम एक शक्ति से भी लड़ रहे हैं. प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है और इसका हमारे लिए क्या अर्थ है?' आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि EVM से लेकर ED तक देश की सभी संस्थाएं मोदी सरकार के अधीन हैं.    

पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब? 

पीएम मोदी ने इस कथन पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल ने हिंदू धर्म में 'शक्ति' की प्रतिष्ठित छवि का अपमान किया है. उन्‍होंने  तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या हम भारत में शक्ति की पूजा नहीं करते? क्या हमने अपना चंद्रयान शिव शक्ति (लैंडिंग स्थल को दिया गया नाम) को समर्पित नहीं किया है? लेकिन ये लोग शक्ति के बिना जीवन की बात कर रहे हैं.' 

उन्‍होंने दावा किया कि बीजेपी 'शक्ति' को महिलाओं की शक्ति के प्रतीक के रूप में देखती है. 'मेरे सामने शक्ति स्वरूपा बेटी, महिलाएं, बहनें, शक्ति का रूप धारण करके, मुझे आशीर्वाद देने आई हैं. मेरे लिए हर मां, बहन, बेटी शक्ति का प्रतीक है. मैं भारत मान का पुजारी हूं.' मोदी ने आगे कहा कि 4 जून को यह साफ हो जाएगा कि शक्ति का आशीर्वाद किसे प्राप्त है.   

राहुल ने दी सफाई

जैसे ही राहुल गांधी की ये टिप्पणी विवाद में बदली, वैसे ही उन्‍होंने अपने एक्स अकाउंट पर सफाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने लिखा, 'जिस 'शक्ति' का मैंने जिक्र किया, मोदीजी उस शक्ति का मुखौटा हैं और हम उसके खिलाफ लड़ रहे हैं. उस शक्ति ने भारत की आवाज, भारत की संस्थाओं, सीबीआई, आईटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, भारतीय उद्योग और भारत की संपूर्ण संवैधानिक संरचना को अपने चंगुल में ले लिया है.'