Ind vs Aus 1st T20: भारत ने जीता टॉस, हैरान करने वाली है प्लेइंग-11

Updates of the first T20 match being played between India and Australia. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच की अपडेट.

Ind vs Aus 1st T20: भारत ने जीता टॉस, हैरान करने वाली है प्लेइंग-11

वन-डे वर्ल्ड के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच आज (23 नवंबर को) विशापटमन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरी है. 

भारत ने जीता टॉस 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, और एडम जम्पा जैसे वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी नहीं हैं. 

पिच रिपोर्ट

विशाखापटनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक हिसाब से बैलेंस सतह है, जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ दोनों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होती है. इसी के साथ पिच पर पेसर और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है. हालांकि यहां रन चेज करना ज़्यादा ठीक रहता है क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 67 प्रतिशत मैच जीते हैं.

प्लेइंग-11

भारत- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा. 

ऑस्ट्रेलिया - स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.