EVM में बंद हुआ राजस्थान का फैसला, जानें कितने फीसद हुआ मतदान
Voting for assembly elections in Rajasthan has ended. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. प्रदेश की 199 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक 68.24 फीसद वोटिंग हो चुकी थी.
गहलोत बोले- लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कहा कि लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं.
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं..."#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/2gsbReB9SJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
फतेहपुर शेखावाटी में हुआ बवाल
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव हुआ. हालांकि, सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. इसके अलावा, सीकर में दो गुटों में झड़प हो गई.
#WATCH राजस्थान विधानसभा चुनाव: फतेहपुर के DSP रामप्रसाद ने कहा, "कुछ लोगों में आपस में बातचीत के बाद पथराव हुआ। लोगों को खदेड़ा गया है, कुछ को हिरासत में भी लिया गया है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान जारी है, मतदान में कोई रुकावट नहीं है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील… https://t.co/guokY9FOb6 pic.twitter.com/Zmyj83zS68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023