75वें गणतंत्र दिवस पर वीरों को मिला वीरता पुरस्कार

75वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने 80 पुरस्कारों की घोषणा की है. President Murmu has announced 80 awards on the 75th Republic Day.

75वें गणतंत्र दिवस पर वीरों को मिला वीरता पुरस्कार

आज पूरा भारत 75वां गणतंत्रता दिवस (75th Republic Day) मना रहा है और इस खास मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई, वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 80 सशस्त्र बल कर्मियों के लिए वीरता पुरस्कार को मंजूरी दी, जिनमें से 12 सुरक्षा कर्मियों को मरणोपरांत पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. 

मिला इन लोगों को वीरता पुरस्कार 

16 शौर्य चक्र (2 मरणोपरांत), 6 कीर्ति चक्र (3 मरणोपरांत) और 53 सेना पदक (7 मरणोपरांत) दिए जाएंगे। 9 सेना पदक (Gallantry) और 4 वायु सेना पदक (Gallantry) भी दिए जाएंगे। 6 कीर्ति चक्र पुरस्कार 21 पैरा फोर्स (Special Forces) से मेजर दिग्विजय सिंह रावत, 4 सिख रेजिमेंट के मेजर दीपेंद्र विक्रम बस्नेत, 21 महार रेजिमेंट से हवलदार पवन कुमार यादव और मरणोपरांत आर्मी मेडिकल कोर (AMC) से कैप्टन अंशुमान सिंह, हवलदार अब्दुल माजिद और 9 पैरा एसएफ से सिपाही पवन कुमार को दिया जाएगा. 

कीर्ति चक्र पुरस्कारों (Kirti Chakra Awards) की कैटेगरी में दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन पुरस्कार (Second-Highest Peacetime Award) है. शौर्य चक्र इसके बाद आता है। अशोक चक्र सबसे बड़ा शांतिकालीन पुरस्कार (Highest Peacetime Award) है.