केदारनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे...Video
As soon as Rahul Gandhi reached Kedarnath temple, people raised slogans of Modi and Jai Shri Ram. राहुल गांधी के केदारनाथ मंदिर पहुंचते ही लोगों ने लगाए मोदी और जय श्रीराम के नारे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर को केदारनाथ पहुंचे. राहुल गांधी वीआईपी हेलीपैड पर ना पहुंचकर आम यात्रियों वाले हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से लगभग आधा किमी मंदिर तक वह पैदल ही गए. मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर की परक्रमा की और सीधे होटल चले गए. बताया जा रहा है की वह कल भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जायेंगे.
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहित समाज की और से स्वागत किया गया. राहुल गांधी दोपहर एक बजे के आस पास हेलीपैड पर पहुंचे थे. यहां से कुछ लोगों से बात करते हुए वह सीधे मंदिर पहुंचे. मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने के बाद वह होटल चले गए. इस दौरान मंदिर आते समय रास्ते में और मंदिर पहुंचे पर जब लाइन में लगे भक्तों ने राहुल गांधी को देखा तो मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए.
केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे… pic.twitter.com/hNw2Lc5ShY
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 5, 2023
कांग्रेस ने बताए निजी यात्रा
राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर स्पेशल चार्टर प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए. इस दौरान केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया. फिलहाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के केदारनाथ आगमन को निजी और आध्यात्मिक बताया है और अपील है कि कोई भी कार्यकर्ता उनसे नहीं मिले.
फिलहाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया गया कि 'राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं. ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं. जय श्री केदार!'