'मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाती हूं..', राम मंदिर पर बोलीं CM ममता

CM Mamata Banerjee has given a big statement regarding Ayodhya Ram temple. अयोध्या राम मंदिर को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है.

'मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाती हूं..', राम मंदिर पर बोलीं CM ममता

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 जनवरी) को बीजेपी पर हमला किया. बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने बंगाल के जयनगर में कहा, 'मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है. आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं. इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी. मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती.'

बनर्जी को भी 22 जनवरी को होने वाले  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है, लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया था कि बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी. 

टीएमसी ने क्या कहा था?

पीटीआई से टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बात करते हुए कहा था, 'ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी अन्य प्रतिनिधि के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं.'