युनिवर्सिटी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 15 लोगों की मौत...30 घायल

चेक गणराज्य की राजधानी प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में चली गोलीबारी में 15 लोगों की मौत, 30 लोग घायल. 15 people killed, 30 injured in firing at Charles University in Prague, capital of Czech Republic

युनिवर्सिटी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 15 लोगों की मौत...30 घायल

चेक गणराज्य की राजधानी प्राग से बड़ी खबर सामने आई आ रही है. यहां राजधानी में एक अज्ञात व्यक्ति ने सामूहिक गोलीबारी में करीब 15 लोगों की हत्या कर दी गई. साथ ही इस गोलीबारी में करीब 30 लोग घायल हुए हैं. वहीं, गोलीबारी करने वाला शख्स भी मारा गया है. ये घटना प्राग के डाउनटाउन स्थित चार्ल्स विश्वविद्यालय की है. फिलहाल, गोलीबारी का कारण तक पता नहीं चल सका है.

बता दें कि, घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पुलिस के अनुसार, 'गोलीबारी की घटना के बाद चार्ल्स विश्वविद्यालय में डर से लोग छुपे हुए हैं. जिन्हें पुलिस सुरक्षित बाहर निकाल रही है. साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर लोगों से घरों में रहने का अनुरोध किया है. वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है.'

चेक गणराज्य के PM ने जताया दुख

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. इसके बाद वो हालातों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने एक्स पर भी प्राग में हुई इस घटना पर दुख जताया है. एक्स पर उन्होंने लिखा, 'मैं इस घटना से स्तब्ध हूं. इस हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति गहरा खेद प्रकट करता हूं.'

चेक गणराज्य के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने क्या कहा 

विट राकुसन ने मीडिया में भी गोलीबारी की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  और कहा- अभी मैं मरने वालों की अंतिम संख्या के बारे में अनुमान नहीं लगाऊंगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पेट्र फियाला के बारे में बताया कि उन्होंने अपने सभी पूर्व कार्यक्रम को रद्द कर दिए और प्राग के लिए रवाना हो गए हैं.