गाजा जाएंगी...इजरायल से लड़ेंगी भारत की मुस्लिम महिलाएं! सरकार से लगाई गुहार
Indian Muslim women are asking the government for permission to go to Gaza to fight against Israel. इजरायल के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार से गाजा जाने की इजाजत मांग रही हैं भारतीय मुस्लिम महिलाएं.
हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष को आज (27 अक्टूबर को) 20 दिन हो गए हैं. बीते 20 दिनों में हजारों लोगों जा चुकी है. और इस युद्ध के जल्द खत्म होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे. उसका कारण हैं, कुछ इस्लामिक देश. जो फिलिस्तीन की आड़ में आतंकी संगठन हमास का लगातार समर्थन कर रहे हैं. हमास को इजरायल से लड़ने के लिए फंडिंग भी की जा रही है. लेकिन, एक तरफ जहां भारत सरकार इजरायल के साथ खड़ी है...वहीं कुछ भारतीय मुसलमान इजरायल के साथ लड़ने की इजाजत मांग रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्लिम महिला नजर आ रही है. उसने बुर्का भी पहना हुआ है. वीडियो को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि, ये महिला गाजा जाकर इजरायल के खिलाफ लड़ना चाहती है. बकायदा इसके लिए महिला ने भारत सरकार से इजाजत भी मांगी है. साथ ही ये महिला मरने से डरने तक की बात कह रही है. देखें वीडियो-
A muslim woman approaches Government of India with appeal to allow people of her community to go to Gaza and fight against Israel, Says we don't value death.
— Megh Updates
Why is Govt stopping them? pic.twitter.com/wNfN1DzpuF