Pappu Yadav पर बोलीं बीमा भारती, भड़कते हुए बोल गई ये बात

पप्पू यादव उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी जगह बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया गया. वह इतने पागल थे कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा बने बिना, Pappu Yadav was surprised when Bima Bharti was made the candidate from Purnia in his place. He was so crazy that without being a part of any political party,

Pappu Yadav पर बोलीं बीमा भारती,  भड़कते हुए बोल गई ये बात

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे.      

बिहार लोकसभा चुनाव 

बिहार में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं की बहस बढ़ती जा रही है. पूर्णिया में, एक नेता कांग्रेस में शामिल हो गए क्योंकि वे वहां लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट राजद के पास चली गई.   

पप्पू यादव या बीमा भारती 

पप्पू यादव उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी जगह बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया गया. वह इतने पागल थे कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा बने बिना, अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब पप्पू यादव और बीमा भारती आपस में बहस कर रहे हैं और घटिया बातें कह रहे हैं. पप्पू यादव कह रहे हैं कि वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं, लेकिन बीमा भारती ने उनसे कहा कि वह परेशानी पैदा करना और नाटकीय होना बंद करें.  

गोपालगंज और BJP का संबंध 

गोपालगंज आज तक भाजपा के अलावा कोई जीता ही नहीं और वहां से किसी बाहर वाले को खड़ा कर दिया, जिसे लोग जानते ही नहीं, कैसे चुनाव जीतेंगे? RJD के मूल नेता सभी जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की परंपरागत सीट भी छीन ली। सब कांग्रेसी साथ हैं, अध्यक्ष की जिम्मेदारी है महागठबंधन की जिम्मेदारी निभाना, वे अपना धर्म बखूबी निभा रहे हैं। न मेरे पास पैसे हैं, न ही दल है, जनता चुनाव लड़ रही है. जनता का समर्थन है। सभी कांग्रेसी मेरे साथ खड़े हैं. मैं राजनीति नहीं जानता और जानना चाहता भी नहीं हूं.