तमिलनाडु में गरजे पीएम मोदी, DMK और कांग्रेस को मारा जोरदार तमाचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी पहुँच जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ उन्होंने विपक्ष पर निशाना सादते हुए कहा कि INDI गठबंधन तमिलनाडु का कभी विकास नहीं कर सकता. Prime Minister Narendra Modi addressed a public meeting at Kanyakumari in Tamil Nadu today i.e. on Friday. With this, he targeted the opposition and said that INDI alliance can never develop Tamil Nadu.

तमिलनाडु में गरजे पीएम मोदी,  DMK  और कांग्रेस को मारा जोरदार तमाचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी पहुँच जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ उन्होंने विपक्ष पर निशाना सादते हुए कहा कि INDI गठबंधन तमिलनाडु का कभी विकास नहीं कर सकता. DMK  और कांग्रेस का गठबंधन नहीं चाहता कि तमिलनाडु कभी विकास कर एक विकसित राज्य बन सकें.

बीजेपी की कल्याणकारी स्कीम 

पीएम मोदी ने कहते है कि, 'DMK और कांग्रेस का इंडी अलायंस कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता. इन लोगों की हिस्ट्री घोटालों और मक्कारी की है. इन लोगों की राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है. एक बीजेपी की कल्याणकारी स्कीम होती है और दूसरी ओर इनके करोड़ों के स्कैम होते हैं.'

इंडी अलायंस का घोटाला

उन्होंने आगे कहा कि 'हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5जी दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है. इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए का 2जी का स्कैम है. DMK उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी, बीजेपी ने बड़ी संख्या में एयरपोर्ट बनाए. हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी अलायंस के नाम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले हेलीकॉप्टर स्कैम है.'

किया महिला विरोध

DMK और कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस और DMK केवल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना जानते है. DMK नेताओं ने जयललिता जी के साथ जो किया वह सभी को याद है, महिलाओं के प्रति उनका नजरिया आज भी वैसा ही है, तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं.'