किसने विराट को कप्तानी से हटाया था! सौरव गांगुली ने अब 'सच' बता दिया?

Sourav Ganguly has given a big statement on the removal of Virat Kohli from the captaincy. सौरव गांगुली ने विराट कोहली के कप्तानी से हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया है.

किसने विराट को कप्तानी से हटाया था! सौरव गांगुली ने अब 'सच' बता दिया?

विराट कोहली (Virat Kohli ) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly). टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी. IPL 2023 के दौरान जो तस्वीर सामने आई, उसे देख ऐसा माना गया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसके पीछे की वजह विराट कोहली को इंडियन टीम की कप्तानी से हटाया जाना माना गया. अब इसको लेकर सौरव गांगुली ने सफाई दी है.

दरअसल जब विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने थे, तब गांगुली BCCI के अध्यक्ष थे. गांगुली के मुताबिक उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया था, बल्कि उन्होंने मर्जी से कप्तानी छोड़ी थी. 

दादा ने रियलिटी शो दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 में कहा, 'मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया था. मैं ये बात कई बार कह चुका हूं. कोहली T20I में टीम को लीड करने के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे.  इसलिए, जब उन्होंने T20I  की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, तो मैंने उनसे कहा कि अगर आप T20I में टीम को लीड करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि आप पूरे व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं. क्योंकि व्हाइट बॉल में दो कप्तान नहीं रह सकते. एक व्हाइट बॉल और एक रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए.'

कप्तानी छोड़ने पर कोहली ने क्या कहा था?

बताते चलें कि विराट कोहली ने 2021 वर्ल्ड कप के बाद T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था, ‘T20 कप्तानी छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI को बताई, उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप T20 की कप्तानी मत छोड़िए. बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा.’

इसके कुछ समय बाद ही विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई थी. जिसके बाद एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा था, ‘जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था, तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया. सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी, लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है. सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी.’