बैंक का काम है पेंडिंग, बैंक जाने से पहले जान लें छुट्टी की पूरी लिस्ट

RBI के अनुसार अप्रैल में ईद, गुड़ी पड़वा और राम नवमी समेत कई पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे. जिस कारण बैंक बंद रहेंगे. According to RBI, many festivals and festivals including Eid, Gudi Padwa and Ram Navami will be celebrated in April. Due to which banks will remain closed.

बैंक का काम है पेंडिंग, बैंक जाने से पहले जान लें छुट्टी की पूरी लिस्ट

अप्रैल महीने में कई पर्व और जयंती  होने के कारण इस महीने करीब 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. RBI के अनुसार अप्रैल में ईद, गुड़ी पड़वा और राम नवमी समेत कई पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे. जिस कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि अलग-अलग राज्यों के अनुसार बैंकों की छुट्टी में बदलाव हो सकता है. ग्राहक अपने राज्य की बैंक अवकाश सूची की जांच कर के ही बैंक जाए. ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े. 

इस दिन बंद रहेंगे बैंक 

RBI की छुट्टियों की सूची के अनुसार अप्रैल महीने में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार समेत विभिन्न राज्यों में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, जुमात-उल-विदा, गुढ़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, तेलुगु नव वर्ष दिवस, साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा), नवरात्री, रमजान-ईद (ईद-उल-फितर), बोहाग बिहू, चेराओबा, बैसाखी, बीजू महोत्सव, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, श्री राम नवमी (चैते दसैन), गरिया पूजा आदि पर्व त्योहार के चलते बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. 

अप्रैल में बैंक अवकाश सूची

1 अप्रैल 2024 (सोमवार) : बैंकों को अपने वार्षिक खाते बंद करने में सक्षम बनाने के लिए, मिजोरम, चंडीगढ़, सिक्किम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

5 अप्रैल (शुक्रवार) : बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, जुमात-उल-विदा के चलते हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे. 

7 अप्रैल (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 

9 अप्रैल (मंगलवार) : गुड़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, तेलुगु नव वर्ष दिवस, साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा), पहला नवरात्र के चलते महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर, गोवा में बैंक बंद रहेंगे. 

10 अप्रैल (बुधवार) : रमजान-ईद (ईद-उल-फितर): केरल में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. 

11 अप्रैल (गुरुवार) : रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवाल): चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

13 अप्रैल (दूसरा शनिवार) : बोहाग बिहू, चेइराओबा, बैसाखी, बीजू महोत्सव के मौके पर त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

14 अप्रैल (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 

15 अप्रैल (सोमवार) : बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस के अवसर पर असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 

16 अप्रैल (मंगलवार) : राम नवमी (चैते दसैन) के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

20 अप्रैल (तीसरा शनिवार) : गरिया पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद हैं.

21 अप्रैल (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 

27 अप्रैल (शनिवार) : माह का चौथा शनिवार होने के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.  

28 अप्रैल (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.