हमास के सामने सरेंडर करेगा इजरायल? PM नेतन्याहू ने दिया बड़ा संकेत

Israeli PM Benjamin Netanyahu has made a big announcement regarding the ongoing ceasefire with Hamas. हमास के साथ जारी युद्ध विराम को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है.

हमास के सामने सरेंडर करेगा इजरायल? PM नेतन्याहू ने दिया बड़ा संकेत

इजरायल और हमास के बीच बीते तीन हफ्तों से संघर्ष जारी है. अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, दूर-दूर तक युद्ध विराम के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. ऐसे में दुनिया के कई देश इजरायल को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन, इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो युद्धविराम के लिए तैयार नहीं होंगे. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहां तक कह दिया कि, इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम का मतलब है इजरायल को हमास के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए बोलना, जो कभी नहीं होगा.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, 'मैं युद्धविराम के बारे में इजरायल का रुख साफ करना चाहता हूं. जैसे पर्ल हॉर्बर पर बमबारी या 9/11 के आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका युद्धविराम के लिए राजी नहीं होता, 7 अक्टूबर के भयानक हमलों के बाद इजरायल हमास के साथ युद्धविराम के लिए राजी नहीं होगा.'

युद्धविराम को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू आगे बोले, 'युद्धविराम के लिए बोलने का मतलब है, इजरायल को हमास के, आतंकवाद के, बर्बरता के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए बोलना. ये कभी नहीं होगा. बाइबल कहती है कि शांति का समय होता है और युद्ध का भी. ये युद्ध का समय है. हमारे साझा भविष्य के लिए युद्ध.'

नेतन्याहू ने हमास को बर्बर बताया. उन्होंने कहा, '7 अक्टूबर को हमास के हमले हमें याद दिलाते हैं कि जब तक हम यानी सभ्य दुनिया बर्बर लोगों से लड़ने के लिए तैयार नहीं होगी, हम बेहतर भविष्य की ओर नहीं बढ़ पाएंगे. ये साफ है कि बर्बर लोग हमसे लड़ने के लिए तैयार हैं.'

ये भी पढ़ें :- गाजा में आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही इजरायली सेना, तस्वीरें देख कांप उठेगा हमास

बता दें कि, अमेरिका ने भी इजरायल के प्रधानमंत्री का साथ दिया है. द गार्जियन की लाइव रिपोर्ट के अनुसार, वॉइट हाउस की राष्ट्र्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कहा है कि अमेरिका नहीं मानता, इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम अभी ठीक होगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अभी युद्धविराम होने से केवल हमास को फायदा होगा.