IND Vs AUS : पहला T20 आज, जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

Know all the information related to the first T20 match to be played between India and Australia. जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से जुड़ी सभी जानकारी.

IND Vs AUS : पहला T20 आज, जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (Ind vs Aus T20 Series) खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी. वर्ल्ड कप (World Cup) के बाद से टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच पहला टी20 मैच आज 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा.

कहां और कैसे देखें मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. इसके साथ ही डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में मैच देख सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आप ऑनलाइन जियो सिनेमा एप (Jio Cinema App) पर देख सकते हैं. मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे. 

भारतीय टीम का स्क्वाड (Indian Sqaud for Australia)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.