World Cup: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, सभी टीमों को मिलेगी बंपर प्राइज मनी
Know how much prize money the teams participating in the World Cup will get. जानें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को कितनी प्राइज मनी मिलेगी.
इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम विश्व विजेता बनेगी, जबकि हारने वाली टीम को उप-विजेता माना जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद किसे कितना प्राइज मनी दिया जाएगा.
वर्ल्ड कप में किसे मिलेगा कितने रुपये का इनाम?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इस वर्ल्ड कप की उप-विजेता टीम को 2 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 16.64 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम यानी न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका को 8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 6.60 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 1 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 83 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा लीग स्टेज में हर मैच जीतने वाली टीम को बोनस के रूप में 40,000 यूएस डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.