मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, जानें कितने फीसद पड़े वोट

The voting process for the assembly elections in Madhya Pradesh and Chhattisgarh is over. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, जानें कितने फीसद पड़े वोट

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16% वोटिंग हुई. इससे पहले तीन बजे तक 60.52, एक बजे 45.40 और सुबह 11 बजे तक 28.18 फीसदी वोटिंग हुई थी.

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान दर्ज किया गया. 

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी की गई जान, नक्सलियों ने किया विस्फोट

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसमें मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की जान चली गयी. 

मध्य प्रदेश प्रियंका गांधी लोगों का अपमान करने आती है- CM शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी चरित्रों से उनकी तुलना करने की आलोचना करते हुए कहा कि वह यहां मनोरंजन और  लोगों का अपमान करने आती हैं.