400 Loading...सावधान श्रीलंका! 'रोहित के गढ़' में बनेगा इतिहास?
The World Cup match is being played between India and Sri Lanka at Wankhede. वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े में मैच खेला जा रहा है.
वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम का ये टूर्नामेंट में 7वां मैच है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इसका मतलब ये कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है. ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगा. हो सकता है कि, टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार 400 रन भी बना दे.
टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के साथ ही इस मैच में खेलने उतरी है. एक तरफ भारत जीत के साथ टॉप-4 यानी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा तो वहीं, श्रीलंका को सेमीफइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच अपने नाम करना होगा.
श्रीलंका की प्लेइंग-11
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.