जडेजा की फिरकी में फंसा साउथ अफ्रीका, 243 रनों से जीती टीम इंडिया
India won its 8th consecutive World Cup by defeating South Africa by 243 runs. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत हासिल की.
बर्थडे के दिन कोहली के विराट शतक और रवींद्र जडेजा के जादू की बदौलत वर्ल्ड कप में भारत का अजेय अभियान जारी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार 8वीं जीत हासिल की. भारत ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 27.3 ओवर में मात्र 83 रन पर ही सिमट गई.
जडेजा ने झटके 5 विकेट
भारत के लिए सबसे ज्यादा रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. सके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज को 1 कामयाबी मिली.
भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत निराशाजनक रही. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 6 रनों के स्कोर लगा. इसके बाद लगातार विकेट आउट होने का सिलसिला जारी रहा. साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों 40 रनों के स्कोर पवैलियन लौट गए.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों पर 77 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर तूफानी शुरूआत दी. रवीन्द्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 15 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी, मार्को यॉन्सेन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 कामयाबी मिली.