माफिया डॉन की मौत, आखिर Mukhtar Ansari की कैसे बिगड़ी तबीयत, लगाए गंभीर आरोप

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी बैरेक में अचानक बेहोश होकर गिर गए, तबीयत बिगड़ी और जेल से निकाल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. जिसके बाद मुख्‍तार अंसारी की मौत हो गई. उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था. Mukhtar Ansari, who was lodged in Banda jail, suddenly fell unconscious in the barrack, his health deteriorated and he was taken out of the jail to the medical college in an ambulance. After which Mukhtar Ansari died. According to his medical reports, he had suffered a heart attack.ृ

माफिया डॉन की मौत, आखिर Mukhtar Ansari की कैसे बिगड़ी तबीयत, लगाए गंभीर आरोप

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी बैरेक में अचानक बेहोश होकर गिर गए, तबीयत बिगड़ी और जेल से निकाल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. जिसके बाद मुख्‍तार अंसारी की मौत हो गई. उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था.  

क्या कहती है माफिया डॉन की रिपोर्ट्स? 

रिपोर्ट्स के अनुसार 'कल शाम करीब 8 बजकर 25 मिनट पर सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी मुख्‍तार अंसारी, उम्र करीब 63 साल को जेल कर्मिकों की तरफ से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्‍टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था. मरीज को 9 डॉक्‍टर्स की टीम की तरफ से तत्‍काल चिकित्‍सकीय सुविधा उपलब्‍ध कराई  गई. किंतु किए गए कई प्रयासों के बावजूद कार्डियक अरेस्‍ट के कारण मरीज की मृत्‍यु हो गई'  

मौत से पहले मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, 14 घंटे ICU में रखकर इलाज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया और उनके वकील लियाकत ने उत्‍तर प्रदेश सरकार पर उसे जान से मारने का आरोप लगाते हुए कहा किउसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है.  

इस घटना के बाद से ही बांदा समेत उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मऊ, बांदा और गाजीपुर समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में धारा 144 हुई लागू हो गई है.