World Cup: आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी?
The match will be played between Australia and South Africa today in the World Cup. वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 में आज जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा तो रोमांच पूरे चरम पर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बार मुकाबले हराए हैं. वर्ल्ड कप इतिहास में भी दोनों टीमों की टक्कर बराबरी की रही है. हेड टू हेड आंकड़ों के अलावा भी कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स हैं जो आज होने वाले मुकाबले को दिलचस्प बनाते नजर आ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें दक्षिण अफ्रीका ने 54 और ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैच जीते हैं. वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें 6 बार टकराई हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया तीन और दक्षिण अफ्रीका दो बार विजय रही है. एक मैच टाई रहा है.
पिछले चार सालों में दक्षिण अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर सबसे उम्दा रहा है. इस दौरान प्रोटियाज मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाजी औसत 44.6 और रन रेट 6.4 रहा है. इसके उलट, पिछले चार साल में ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर का बैटिंग एवरेज 29.9 और रन रेट 5.40 रहा है.
इस साल दक्षिण अफ्रीका की पावरप्ले गेंदबाजी सबसे खराब रही है. प्रोटियाज गेंदबाजों ने पावरप्ले में औसतन 6.6 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं और 43 के बॉलिंग एवरेज से विकेट चटकाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का इस साल पावरप्ले में बॉलिंग एवरेज 40.7 रहा है. कंगारू गेंदबाजों ने इस दौरान 5.4 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर वह आज 53 रन और बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल, दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और पहले पायदान पर रिकी पोंटिंग मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर एडम जम्पा इस साल 10 वनडे मुकाबलों में चार बार खाली हाथ रहे हैं. यानी उन्हें केवल 6 मैचों में ही विकेट मिले हैं. उनका वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी खराब रहा है. अब तक जम्पा ने 5 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और इनमें उन्हें महज 5 ही विकेट हासिल हुए हैं.