तेलंगाना में 119 सीटों पर मतदान जारी, 3 बजे तक इतने फीसद पड़े वोट

Voting continues on 119 seats for assembly elections in Telangana. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 119 सीटों पर मतदान जारी है.

तेलंगाना में 119 सीटों पर मतदान जारी, 3 बजे तक इतने फीसद पड़े वोट

तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राज्य के 3.26 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्यभर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, दोपहर 1 बजे तक तेलंगाना में 37 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है. शुरुआत में धीमी शुरुआत के बाद राज्य में मतदान प्रतिशत में तेजी आई है. 

मशहूर अभिनेता नागार्जुन ने पत्नी समेत किया मतदान

हैदराबाद में मशहूर अभिनेता और निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास पोलिंग बूथ पर मतदान किया. नागार्जुन के बेटे और फिल्म अभिनेता नागा चैतन्य ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

ओवैसी बोले- लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी तैयार

एआईएमआईएम चीफ से जब पूछा गया कि तेलंगाना चुनाव अगले साल होने वाले आम चुनाव की शुरुआत है तो उन्होंने कहा कि हां, क्योंकि अगले साल फरवरी से चुनाव आयोग चुनाव आचार संहिता लागू कर देगा. मेरी पार्टी तैयार है और एक और महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया मतदान

मशहूर अभिनेता नागार्जुन ने पत्नी समेत किया मतदान

हैदराबाद में मशहूर अभिनेता और निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास पोलिंग बूथ पर मतदान किया. नागार्जुन के बेटे और फिल्म अभिनेता नागा चैतन्य ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.