CM Arvind Kejriwal ने बताया कैसे दिल्ली में ‘आप’ सरकार लाएगी रामराज
सीएम अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर को दिल्ली से जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर रामराज्य लाने की कोशिश की जा रही CM Arvind Kejriwal, while connecting Ram temple with Delhi, said that efforts are being made to bring Ramrajya inside Delhi.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिक और देश का लालन-पोषण करने वाले किसानों को मैं सलाम करता हूं.
इसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें श्री राम की भक्ति करनी चाहिए वहीं, दूसरी तरफ उनके आदर्शों को भी अपने जीवन में ढालने की जरूरत है. हमें देश मे प्यार-मोहब्बत बांटना है.
पूरे देश ने अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया है। आज हम सभी को भगवान राम के त्याग और मर्यादा को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/jIip6kMXIr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2024
राम के आदर्शों को अपनाएं
सीएम ने आगे कहा कि भगवान राम ने अपने पिता के एक वचन के लिए 14 वर्षों के लिए घर छोड़कर जंगल में बिताए थे जिससे हमें त्याग करने की सीख मिलती है, हमें अपने निजी जीवन में किसी चीज के त्याग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. भगवान राम किसी जाति या भेदभाव को नहीं मानते थे इसलिए उन्होंने शबरी के झूठे बैर खाए थे. आज हमारा समाज जाति और धर्म में बंटा है, जिसे हमें खत्म करना जरूरी है.
दिल्ली को हम राम राज्य के 10 सिद्धांतों के आधार पर चला रहे हैं, जिसमें सबको बराबरी का हक़ मिलता है। pic.twitter.com/OtJOGd2mzZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2024
इसके बाद सीएम ने राम मंदिर को दिल्ली से जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर रामराज्य लाने की इस तरह की जा रही कोशिश..
- 24 घंटे बिजली सप्लाई की, पॉवर कट कम किया और मुफ्त बिजली दी.
- लोगों को फ्री पानी दिया जा रहा है.
- बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना। अयोध्या भी लेकर जाएंगे.
- सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगवाई.
- 12 लाख लोगों को रोज़गार दिया गया.
- अन्य राज्यों के मुकाबले महंगाई कम की है। महंगाई रामराज्य में बाधा है.
- सभी धर्म, जाति के लोगों को बराबर मानना है। सभी काम ईमानदारी से करना है.
- दिल्ली के अंदर कोई भूखा नहीं रहना चाहिए.
- सबको समान और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, इसके लिए स्कूलों का निर्माण किया.
- सभी को एक समान और अच्छा इलाज मिलें.