Nick Jonas पहुंचे भारत, कॉन्सर्ट में फैंस ने ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाकर किया चियर-अप

निक जोनस की इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो लोलापालूजा कॉन्सर्ट में साफ देखी जा सकती है. Nick Jonas has a strong fan following in India too, which can be clearly seen in the Lollapalooza concert.

Nick Jonas पहुंचे भारत, कॉन्सर्ट में फैंस ने ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाकर किया चियर-अप

 27 जनवरी, 2024 को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अपने भाईयों के साथ अपने लोलापालूजा कॉन्सर्ट के लिए भारत आए है. वहीं, अब इस कॉन्सर्ट से निक के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. साथ ही फैंस ने निक को ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाकर चियर-अप किया है. 

निक के लिए दिखा जबरदस्त क्रेज

निक ने अपने कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दिया. इस कॉन्सर्ट में फैंस की लंबी लाइन देखने को मिली, जिससे उनकी फैन फालोइंग का सबूत मिलता है. इस दौरान निक ने फेमस गाना ‘मान मेरी जान’ भी गाया, जिसके बाद फैंस ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे. इस कॉन्सर्ट के दौरान निक बेहद हैंडसम भी लग रहे थे. 

View this post on Instagram

A post shared by Jerry x Mimi

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow