अमेरिका मे भी PM Modi की गूंज, Jamie Dimon ने खुलकर की PM Modi की तारीफ

JP Morgan Chase & Co के CEO Jamie Dimon ने इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क के आयोजित एक कार्यक्रम में Dimon ने PM Modi के नेतृत्व की सराहना कर उनकी चुनौतियों और साहसिक सुधारों के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण की तारीफ की है. JP Morgan Chase & Co CEO Jamie Dimon praised PM Modi's leadership at an event organized by the Economic Club of New York and praised his proactive approach towards challenges and bold reforms.

अमेरिका मे भी PM Modi की गूंज, Jamie Dimon ने खुलकर की PM Modi की तारीफ

JP Morgan Chase & Co के CEO Jamie Dimon ने इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क के आयोजित एक कार्यक्रम में Dimon ने PM Modi के नेतृत्व की सराहना कर उनकी चुनौतियों और साहसिक सुधारों के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण की तारीफ की है. उन्‍होंने PM Modi की जिन उपलब्धियों का जिक्र किया उसमें बड़े स्‍तर पर रेकिग्निशन सिस्‍टम (मान्यता प्रणाली) बैंकिंग और गरीबी हटाने से जुड़ी कई पहल शामिल हैं.  

कल्‍पना कर रहे अमेरिकी अधिकारी 

Dimon ने कहा कि 'बहुत से अमेरिकी सरकारी अधिकारी कल्पना कर रहे हैं, हम कैसे सोचते हैं कि उन्हें अपना देश चलाना चाहिए. जबकि भारत में हर नागरिक को हाथ या आंखों या फिर फिंगरप्रिंट से पहचाना जाता है. 700 मिलियन लोगों के पास बैंक अकाउंट है और वो पेमेंट ट्रांसफर करते हैं.'  

नौकरशाही प्रणालियों की आलोचना 

Dimon के अनुसार भारत में अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली और इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर है. PM Modi बहुत सख्त हैं और उन्होंने देश में पारंपरिक नौकरशाही प्रणालियों को तोड़ दिया है, तो 'हमें यहां (अमेरिका) में इसकी थोड़ी और जरूरत है.' उनका कहना था, 'मैं यहां के लिबरल मीडिया को अच्‍छी तरह से जानता हूं और उन्‍होंने हमेशा उनकी (PM Modi) की आलोचना की है. उन्होंने 400 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.'   

भारत में बदल रहा हैं जीवन   

Dimon आगे कहते है कि वह अपने देश की आर्थिक भलाई में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन यहां पूरी तरह से अलग टैक्‍स सिस्‍टम हैं और यह बि‍ल्‍कुल यूरोप की तरह है जिससे भारी भ्रष्टाचार होता है. लेकिन वहां सभी चीजें बदल रही हैं. उन लोगों ने इन्‍हें बदल दिया है और हमें यहां इसकी थोड़ी और जरूरत है.'