हाफिज सईद पर आया भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, जानें क्या कहा?

Indian Foreign Ministry's official statement on Hafiz Saeed has arrived. हाफिज सईद पर भारतीय विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान आ गया है.

हाफिज सईद पर आया भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, जानें क्या कहा?

पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रहा है. ऐसे में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लेकर भारत ने आधिकारिक तौर पर बयान दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवादी हाफिज सईद को देश लाने के लिए पाकिस्तान से आधिकारिक तौर पर निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि हाफिज सईद को लेकर भारत लगातार पाकिस्तान से शिकायत भी कर रहा है.

प्रवक्ता बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'हाफिज सईद भारत में कई बड़े मामलों में वांछित हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे आतंकवादी घोषित किया है. इसलिए, हमने पाकिस्तान सरकार को एक आधिकारिक पत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ भेजा है, ताकि सईद को भारत लाकर उस पर मुकदमा चलाया जा सके.'

बागची ने कहा कि, 'हाफिज सईद पर पहले से ही कई आरोप हैं और हम इसकी लगातार पाकिस्तान सरकार से शिकायत कर रहे हैं. इस संबंध में उचित दस्तावेज भी पाकिस्तान को सौंपे गए हैं. पाकिस्तान को ये अनुरोध कुछ हफ्ते पहले किया है. बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के अखबार इस्लामाबाद पोस्ट ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण से जुड़ी एक खबर चलाई थी जिसके बाद भारत सरकार ने इसका जवाब दिया है.'

इसके अलावा उनहोंने कहा, 'हम किसी अन्य देश की चुनावी प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. हालांकि, चुनावों में चरमपंथी और कटट्पंथी तत्वों की भागीदारी पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं है. इस तरह के घटनाक्रमों के हमारे क्षेत्र की सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ते हैं.'