4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानें कितनी बैठकें होंगी?

Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi has given a big update regarding the winter session. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ी अपडेट दी है.

4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानें कितनी बैठकें होंगी?

संसद का शीतकालीन सत्र को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस बार शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार (9 नवंबर) को ये जानकारी दी. 

प्रह्लाद जोशी ने कहा, '4 दिसंबर से 22 दिसंबर  तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होगी. अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है.'

शीतकालीन सत्र वैसे ज्यादातर समय नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है, लेकिन माना जा रहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण ऐसा नहीं हुआ. देश में पांच राज्यों ( मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव जारी हैं. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में नतीजे के अगले ही दिन संसद का ये सत्र शुरू हो जाएगा.

एनडीए के दूसरे कार्यकाल का आखिरी शीतकालीन सत्र

इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है.  एनडीए के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी शीतकालीन सत्र होगा. क्योंकि, अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इस सत्र में केंद्र सरकार कई अहम बिल संसद में पेश कर सकती है.