चुनाव के पहले फेज में भी हुआ था हमला, अब CRPF कैंप को बनाया निशाना, हुई मौत
शुक्रवार 26 अप्रैल को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना क्षेत्र में कुकी उग्रवादियों ने गोलीबारी और बम फेंक कर इस हमले को अंजाम दिया. On Friday, April 26, Kuki militants carried out this attack by firing and throwing bombs in Naransena area of Bishnupur district of Manipur.
शुक्रवार 26 अप्रैल को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना क्षेत्र में कुकी उग्रवादियों के हमले का मामला सामने आया है, जिसमें CRPF के दो जवान एन सरकार और अरूप सैनी शहीद हो गए, वहीं 2 जवान घायल हैं. मणिपुर पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने देर रात 2 बजकर 15 मिनट पर मैतेई बहुल गांव में गोलीबारी की और बम फेंके, इसी दौरान CRPF की चौकी में भी धमाका हुआ.
मणिपुर मे कुकी और मैतेई के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा जारी है. बिष्णुपुर में 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग हुई थीं और इसी दौरान गोलीबारी के साथ हमला भी किया गया.