सांप तस्करी के आरोपों का एल्विश यादव ने किया खंडन, जानें क्या कहा?

Elvish Yadav has denied the allegations of snake smuggling. सांप तस्करी के आरोपों का एल्विश यादव ने किया खंडन है.

सांप तस्करी के आरोपों का एल्विश यादव ने किया खंडन, जानें क्या कहा?

बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है. एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है. अब इस मामले में एल्विश यादव ने सफाई दी है. उन्होंने बाकायदा एक वीडियो साझा की है.

एल्विश ने वीडियो में कहा-  मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है. मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं.

पुलिस के साथ पूरा सहयोग करुंगा

एल्विश ने आगे कहा कि, जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो फेक हैं इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई  नहीं है. मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि, मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि, उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं.