दिल्ली के द्वारका पहुंचे पीएम मोदी, रावण का पुतला करेंगे दहन

On the occasion of Dussehra, PM Narendra Modi has reached Ramlila Maidan to burn the effigy of Ravana. दशहरा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी रावण पुतला दहन करने के लिए रामलीला मैदान पहुंच गए हैं.

दिल्ली के द्वारका पहुंचे पीएम मोदी, रावण का पुतला करेंगे दहन

आज दशहरा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक 'विजयादशमी' पर्व मनाया जा रहा है. रामलीलाओं में रावण वध के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा. दिल्ली-NCR में जगह-जगह रावण समेत कुंभकर्ण, मेघनाद वध का मंचन होगा. द्वारका श्री रामलीला सोसायटी, सेक्टर 10 में आयोजित रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. 

रका, सेक्टर-11 के दशहरे ग्राउंड की श्री रामलीला उत्सव और रामलीला मैदान की श्री रामलीला कमेटी, दोनों के ही रावण के पुतले 110-110 फुट ऊंचे हैं. कमेटियों का दावा है कि ये दिल्ली के सबसे ऊंचे पुतले हैं. प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन पटाखों का भी कम से कम इस्तेमाल किया जाएगा. सभी पुतलों को ग्रीन पटाखों और इलेक्ट्रिक शॉर्ट्स से जलाया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ शोभा यात्रा में हुए शामिल

यूपी के गोरखपुर में विजयदशमी उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'विजय शोभा यात्रा' में शामिल हुए. 

लाल किले में भी रावण दहन को लेकर तैयारियां शुरू

दिल्ली के लाल किले में भी रावण दहन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं.